जानें Whatsapp के ‘इन’ 5 उपयोगी फीचर्स के बारे में, कभी आ सकते हैं काम  

समाचार ऑनलाइन – आज के दौर में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे मैसेजिंग एप Whatsapp के बारे में पता ना हो. आज जिस किसी के भी पास भी स्मार्ट या एंड्राइड मोबाईल फोन है, उसमें Whatsapp न हो ऐसा संभव नहीं है. क्योंकि नया फ़ोन लेने के बाद शायद ये ही ऐसा इकलौता एप है, जिसे सबसे पहले डाउनलोड किया जाता है. हालांकि हम इस एप का इस्तेमाल अधिकतर मैसेज के आदान-प्रदान के लिए करते हैं. लेकिन इससे जुड़े ऐसे कई ट्रिक्स हैं, जिनके बारें में हम नहीं जानते. सोचिए अगर आप इन सब ट्रिक्स या फीचर्स के बारें में जान जाएंगे, तो आपको किसी से इन फीचर्स के बारे में पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उल्टा सामने वाले आपसे इस बारे में सलाह लेंगे…तो आइए जानते हैं इस एप के 5 मुख्य फीचर्स के बारे में…

Status Hide-

बहुत से लोग होते हैं, जो नहीं चाहते कि उनका स्टेटस हर कोई देखे. ऐसे में आप Status Hide फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले Status पर जाना होगा. यहां राइट साइड कॉर्नर में Status Privacy का ऑप्शन है. इसे सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएँगे-  My contacts, My Contacts except और Only Share with. इसमें से आपको ‘My Contacts except’  को सेलेक्ट करना है, फिर उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना है, जिनसे आप अपना स्टेटस छुपाना चाहते हैं.

Mute Group Chat-

अधिकतर आप के Whatsapp में बहुत से ग्रुप होते हैं, उन पर लगातार मैसेज आते रहते हैं. कभी-कभी बार-बार आवाज आने या नोटिफिकेशन से इरिटेट होता है. इसलिए अगर आप जिस ग्रुप में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, उस ग्रुप को म्यूट कर सकते हैं. इससे बचने के लिए आप Mute Group Chat का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले Group Info पर जाना होगा. इसके बाद Mute Chat ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसमें आप 8 घंटे से लेकर 1 साल तक के लिए ग्रुप चैट को म्यूट कर सकते हैं. इस तरह आप उस ग्रुप नोटिफिकेशन्स की वजह से डिस्टर्ब होने से बच जाएंगे.

Disable Blue Tick-

यह काफी अहम फीचर है. हम कई बार चाहते हैं कि हमने जिसका चैट या मैसेज पढ़ा है या फिर हम जिससे चैट कर रहे हैं, वह व्यक्ति यह बात नहीं जान पाए. ऐसे में Disable Blue Tick फीचर आपकी प्राइवेसी को मेंटेन करता है.

इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. यहां अकाउंट पर क्लिक करके आपको प्राइवेसी ऑप्शन दिखाई देगा. यहां Read Receipt का एक ऑप्शन दिखेगा जिसे आपको Disable करना होगा. इसके बाद किसी को भी यह पता नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा या नहीं.

Hide Last Seen-

आप अपने कांटेक्ट में जुड़े लोगों से छुपाना चाहते हैं कि आप कब ऑनलाइन आए हैं, तो ये फीचर आपके लिए बहुत उपयोगी है. इसके लिए सबसे पहले Settings में जाएं. यहां Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसमें आपको Last Seen का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको Nobody के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. इसको सिलेक्ट करने के बाद कोई जान नहीं पाएगा कि आप कब ऑनलाइन आए थे.

Share Live Location-

यह भी बहुत महत्वपूर्ण फीचर मन जाता है. यह फीचर आपको किसी डेस्टिनेशन पर पहुंचने में बेहद मददगार साबित हो सकता है. या फिर आप किसी को आपके लोकेशन पर बुलाना चाहते हैं, तब भी यह रास्ता बताने में बड़ा काम आता है.

इसे यूज़ करने के लिए सबसे पहले चैट बॉक्स के अटैचमेंट मेन्यू पर जाना होगा. यहां शेयर लोकेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करें. इसे सेलेक्ट कर आप लोकेशन भेज सकते हैं. आप लाइव लोकेशन 15 मिनट, 1 घंटे या फिर 8 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं.