नेता काम से बड़े होते है, जाति से नहीं : चंद्रशेखर बावनकुले ने पंकजा मुंडे पर निशाना साधा 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन–  पंकजा मुंडे के भाषण के ओबीसी नाराज है, ऐसा कुछ नहीं हैं. उनके मन में दुःख है जो उन्होंने कहा. ओबीसी समाज भाजपा से नाराज नहीं है. पिछले कई वर्षो से नेता पार्टी के लिए काम करते है. पार्टी में हर किसी को उसकी क्षमता के मुताबिक पद दिया जाता है. नेता अपने काम से बड़े बनते जाते है. इस तरह का निशाना भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने पंकजा मुंडे पर साधा है।

 उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एक भी समाज ऐसा नहीं जिसे नेतृत्व नहीं मिला हो. व्यक्ति समाज का नेतृत्व करते है लेकिन जाति की वजह से कोई व्यक्ति बड़ा नहीं होता है. उनका काम बड़ा होता है. सरकार नहीं बन पाने की वजह से जातीय राजनीति की जा रही है. सभी समाज को न्याय मिला ऐसा काम करना चाहिए। महाराष्ट्र में भाजपा को आगे ले जाने में देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व काम आया. वे अपने काम से आगे आये है. परिवार को कम समय देकर राज्य के विकास के लिए समय दिया। महाराष्ट्र के लिए सभी को एक साथ आकर काम करना चाहिए। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया। 

देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की 
उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व मंजूर नहीं ऐसा पंकजा मुंडे ने नहीं कहा. मुख्यमंत्री के रूप में राज्य के विकास के लिए देवेन्द्र फडणवीस ने योगदान दिया है. 21वी सदी के महाराष्ट्र को मजबूत करने का काम देवेंद्र फडणवीस ने किया है. ओबीसी, मराठा, धनगर को साइड में करके एकजुट ,महाराष्ट्र के लिए काम करना चाहिए।
संजय काकड़े ने किया था सवाल 
इससे पहले संजय काकड़े ने कहा था कि 50 से अधिक भाजपा विधेयक ओबीसी समाज से है. पंकजा मुंडे ने जाति की राजनीति की. 5 वर्ष तक सत्ता में रहते हुए उन्होंने मराठवाड़ा के सूखे के लिए क्या किया ? गोपीनाथ मुंडे दवारा तैयार किये गए किस मंच पर पांच वर्षो में पंकजा मुंडे दिखी। 5 वर्षों में किस समाज के कार्यकर्ता को पंकजा मुंडे ने संभाला है.