Latur Murder Case | महाराष्ट्र के लातूर में वाहन रोकने के बाद हुआ विवाद, चालक को पत्थर से वार कर मार डाला,  21 दिन बाद खुला हत्या का रहस्य

लातूर (Latur News) : ऑनलाइन टीम – लातूर (Latur Murder Case) जिले के देवानी (Dewani) तालुका के वलंदी गांव में 21 जून को एक अज्ञात व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। आरोपी ने सभी सबूत मिटाने की कोशिश की थी ताकि मृतक की पहचान न हो सके। लेकिन 21 दिन की जांच के बाद पुलिस (Police) ने मर्डर मिस्ट्री  (murder mystery) से पर्दा उठाया है। पुलिस (Police) ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। हत्या (Latur Murder Case) का कारण सुनकर पुलिस (Police) भी असमंजस में है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।

मृतक की पहचान नांदेड़ जिले के बिहारीपुर (Biharipur) निवासी 35 वर्षीय बालाजी बंसोडे (Balaji Bansode) के रूप में हुई है। 16 जून की रात को देवानी तालुका के वलांडी में दो लोगों ने बंसोडे की पत्थर मारकर हत्या (Murder) कर दी थी। इसके बाद आरोपी सबूत मिटाने के लिए बंसोड़े के सभी दस्तावेज, पहचान पत्र और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। आरोपी मृत बंसोडे द्वारा चलाए जा रहे पिकअप ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के पांच दिन बाद, बालाजी बंसोडे का शव स्थानीय लोगों को देवानी तालुका के वलंदी शिवार में मिला और हत्या के मामले का खुलासा हुआ। लेकिन मृतक की शिनाख्त के लिए कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने जांच कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।

 

आख़िर उस रात क्या हुआ था?

 

हेलंब निवासी आरोपी विकास रघुनाथ सूर्यवंशी (Vikas Raghunath Suryavanshi) और ज्ञानेश्वर भरत बोरसुले (Dnyaneshwar Bharat Borsule) का 16 जून को उदगीर जाना था।

उन्होंने कई वाहनों को रोकने की कोशिश की। लेकिन वाहन नहीं रुके।

इस बीच मृतक बालाजी बंसोडे (Balaji Bansode) उसी सड़क पर महिंद्रा पिकअप लेकर जा रहे थे।

इसी दौरान आरोपी विकास रघुनाथ सूर्यवंशी और ज्ञानेश्वर भरत बोरसुले ने मृतक बंसोड़े के वाहन को रोका।

इसी बात को लेकर चालक बंसोडे और दोनों आरोपियों के बीच हाथापाई हो गई।

आरोपी ने बंसोडे को पत्थर से मार डाला और पिकअप ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

 

 

 

 

 

 

World Record | दुबई में पुणे की बच्ची का शानदार प्रदर्शन; विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए 3 रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज

 

Mumbai News | दुबई से लौटी युवती की आत्महत्या; प्रेमी और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज