Latur Crime News | महाराष्ट्र के लातूर में दहेज़ के लिए मारपीट, गर्भवती महिला की मौत

लातूर – Latur Crime News | अहमदपुर तालुका के विजयनगर तांडा-खंडाळी में 17 अप्रैल 2021 को दहेज (Dowry) के लिए मारपीट करने से 21 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई । इस बीच संजय महेन राठौर इस संबंध में अहमदपुर कोर्ट (Ahmedpur Court) पहुंचे। कोर्ट के आदेश पर किनगाव थाने में आठ लोगों के खिलाफ हत्या (murder) का मामला दर्ज (Latur Crime News) किया गया है। इस घटना से अहमदपुर तालुका में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के अनुसार, परभणी जिले के पिराचा तांडा-माेजमाबाद (ता. पालम) के कोमल (21) ने परंपरा के अनुसार 2020 में अहमदपुर तालुका के खंडाली में विजयनगर तांडा के सुनील गाविंद जाधव (25) से शादी की। शादी के खर्च के तौर पर 3 लाख 50 हजार रुपये दिए गए, शादी में दाेन ताले सेन्या के जेवर और घरेलू सामान दिया गया। कुछ दिनों तक कोमल खुशी-खुशी रही। लेकिन, बाद में पति ने कहा दहेज कम मिला। दुकान करने के लिए और 50,000 रुपये लाओ, कहकर कोमल से लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। उसे बार-बार प्रताड़ित किया जाता था और पीटा जाता था। इस दौरान जब वह गर्भवती थी तो उसे धमकाया और प्रताड़ित किया गया। रुपयों की मांग को लेकर मारपीट करने से गर्भवती कोमल की मौत हो गई। घटना 17 अप्रैल 2021 की है।

मइके वालो ने अब अहमदपुर कोर्ट में अपील की है। अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, संजय माेहन राठाेड (42) द्वारा की गयी दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी सुनील गोविंद जाधव, गोविंद शिवलाला जाधव, सखुबाई गोविंद जाधव, पारूबाई उत्तम जाधव, शिवाजी तुळशीराम जाधव, सुभाष तुळशीराम जाधव, शानुबाई सुभाष जाधव (सभी नि. विजयनगर तांडा-खंडाळी) और अनिल रुस्तम राठोड, शाहूबाई अनिल राठोड (दोनों नि. पिराचा तांडा मोजमाबाद ता. पालम, जि. परभणी) के खिलाफ गुरनं. २३३ / 2021 कलम 302 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.जी. बंकवाड कर रहे है।