आखिरी सभा में स्टैंडिंग कमेटी ने पूरी की 4 सेंचुरी

पिंपरी। समाचार ऑनलाईन- नए सदस्यों की नियुक्ति के बाद पिंपरी चिंचवड मनपा की मौजूदा स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) ने गुरुवार की देर रात तक चली अपनी आखिरी सभा में धुँआदार बैटिंग की और तकरीबन 400 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी देते हुए चार ‘सेंचुरी’ पूरी की। इस धुँआदार बैटिंग के लिए समिति के कुछ सदस्य बीते तीन दिन से ‘जी तोड़’ कोशिशों में जुटे रहे। उनकी कोशिशें आज शाम सभा शुरू होने बाद भी चलती रही।

स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़ के अध्यक्ष पद और आठ सदस्यों का दो वर्ष का कार्यकाल भी आज समाप्त हो गया। आज की दो सभा उनके कार्यकाल की आखिरी सभा थी। इसमें एक सभा बजट की विशेष सभा जो गत सप्ताह स्थगित कर दी गई थी, भी शामिल थी। 267.55 करोड़ रुपए के सुधार के साथ नए साल के लिए 6183.03 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई। इसके बाद इस सप्ताह की साप्ताहिक सभा संपन्न हुई। सभा के पटल पर रखे गए 20 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा ऐन मौके पर 350 करोड़ से भी ज्यादा खर्च के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

देर रात तक ऐन मौके के प्रस्तावों का ‘हिसाब-किताब’ चलता रहा। हालांकि माना जा रहा है कि आज की इस आखिरी सभा में तकरीबन 400 करोड़ रुपए के खर्च को मंजूरी दी गई। सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़ ने की। मौजूदा अध्यक्षा और समिति की यह आखिरी सभा रहने से इसमें ज्यादा से ज्यादा खर्च के प्रस्ताव पेश किए जा सके इसके लिए समिति के कुछ सदस्य और मनपा के कुछ पदाधिकारी गत तीन- चार दिनों से एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए थे। यहां तक कि सभा का नियोजित समय बीतने और सभा शुरू होने के बाद तक उनकी ‘दौड़धूप’ चलती रही।