FB पर अंतिम का Good Morning पोस्ट! कोरोना से महिला डॉक्टर की मौत, मुंबई की घटना

मुंबई : कोरोना के दूसरी लहर से सबसे ज्यादा नुकसान महाराष्ट्र को हुआ है। जिस तरह से आम नागरिक को कोरोना का संक्रमण हो रहा है उसी तरह से फ्रंटलाइन पर काम करनेवाले भी संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना की वजह से मरने वाले डॉक्टरों की संख्या ज्यादा है। ऐसी ही दिल दहलाने वाली एक घटना मुंबई में हुई है। एक 52 वर्षीय डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई। इस डॉक्टर ने मौत से पहले फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अपनी मौत का आभास कराया था। यह महिला डॉक्टर मुंबई के शिवडी टीबी अस्पताल में कार्यरत थी। मृत महिला डॉक्टर का नाम सीएमओ डॉक्टर मनीषा जाधव है।

मुंबई के टीबी अस्पताल में सीएमओ डॉ मनीषा जाधव की कोरोना से मौत हो गई। डॉ मनीषा जाधव को पिछले कई दिनो से बुखार आ रहा था। इसलिए 18 अप्रैल को कांदिवली के शताब्दी अर्थात डॉ बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉ जाधव का इलाज शुरू था, उसी दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होने दो दशक से भी अधिक समय तक शिवडी के टीबी अस्पताल में सेवा प्रदान किया है। डॉ जाधव को अपने मौत का अनुभव हो गया था, क्योंकि अंतिम सांस लेने से पहले उन्होने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने मौत का संकेत दिया था।

डॉ जाधव ने फेसबुक पर गुड मॉर्निंग की पोस्ट डाली थी और लिखा था कि मैं फिर से इस मंच पर नहीं आ पाऊंगी, ऐसा दुख जताया था। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने अपनी मौत से आगाह किया था। उनके परिवार और दोस्तों में गम का माहौल है।