सावधान…. अब मैगी में निकले कीड़े

पुणे | समाचार ऑनलाइन – दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी एक बार फिर विवाद के घिरती नज़र आ रही है। मैगी में अब कीड़े मिलने की बाद सामने आई है। पुणे के कोथरुड निवासी एक महिला ने इस संबंध में कंपनी से शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, दीपाली मोरे ने जब कल रात मैगी बनाने के लिए पैकेट खोला तो उसमें कीड़े नज़र आये। दिपाली ने कहा, ‘मैं कीड़े देखकर चौंक गई। इसके बाद उन्होंने पैकेट की एक्स्पायरी डेट देखी। पैकेट की मैनुफैक्चर डेट जून 2018 थी, 9 महीने के हिसाब से इसे मार्च 2019 में एक्स्पायर होना था। इसके बावजूद मैगी के पैकेट में कीड़ा मिलना हैरान करने वाली बात है’।

बीएचयू के निलंबित प्रोफेसर का डांस वीडियो वायरल

दीपाली मोरे ने इसकी जानकारी कंपनी के अधिकृत ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट की। जिसमें उन्होंने लिखा कि  मैगी ने एक बार फिर से निराश किया, इसमें कीड़े मिले हैं। कंपनी ने तुरंत इसका जवाब देते हुए दीपाली से उनका संपर्क नंबर और पता साझा करने को कहा है ताकि उनकी परेशानी दूर की जा सके। गौरतलब है कि इसके पहले भी मैगी को लेकर काफी विवाद हो चुका है। ज्यादा मात्रा में लेड की पुष्टि होने के बाद मैगी पर रोक लगा दी गई थी। अब कीड़े मिलने की घटना से कंपनी की छवि पर विपरीत प्रभाव ज़रूर पड़ सकता है।