हाजलेवुड को विश्व कप से बाहर रखे जाने के बचाव में उतरे लैंगर

मेलबर्न (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने जा रहे विश्व कप के लिए तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड को टीम में शामिल नहीं किए जाने के फैसले का बचाव किया है। क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से लिखा, ” उन्होंने हाल के समय में ज्यादा वनडे क्रिकेट नहीं खेला है।”

लैंगर ने कहा, “वह लगातार दूसरी बार पीठ की चोट से उबरकर आए हैं और उन्होंने अभी नेट में दौड़ना ही शुरू किया है। मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले 18 महीनों के दौरान छह सीमित ओवरों के क्रिकेट खेले हैं, जिसमें टी-20 और वनडे है।” लैंगर ने साथ ही कहा, “हमें पता है कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन इस समय उनके लिए समय बुरा है।”