मालशेज घाट मार्ग पर फिर गिरी चट्टान; यातायात बंद ही

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

बीते कुछ दिनों पहले मालशेज घाट मार्ग पर जहां चट्टान गिरी थी उसी जगह पर आज मंगलवार की सुबह को फिर चट्टान ढ़ह गई। गत सप्ताह के हादसे के बाद से मालशेज की ओर जानेवाले रास्ते को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। आज की फिर वही हादसा होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

कुछ दिनोंपहले मालशेज घाट मार्ग पर तेज बारिश चल रही हैं। जिसके चलते हर तरफ फॉग होने से गाड़िया चलाने में भी कढनाई यो कसमन करना पड़ रहा में चट्टाने ढह ने से यातायात काफी प्रभावित हुई हैं।

कल्याण – अहमदनगर महामार्ग पर मालशेज घाट परिसर में यातयात को दूसरे मार्ग से मोड़ दिया गया हैं। वन विभाग द्वारा मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है, सुरक्षा के तौर पर यातायात का मार्ग कल शाम तक बंद करने के आदेश जिल्हाधिकारी ने जारी कर दिए हैं। पिछली बार चट्टान ढहने से मलबा निकालने का काम प्रशासन की और से किया ही जा रहा था के,आज पुनः वहीं चट्टान ढ़ह गई और सारा मलबा पुनः रास्ते पर आ गया और यातायात पुनः ठप्प हो गई।