लालू के ‘लालों’ का नीतीश पर प्रहार…पहली ही गेंद पर मेवालाल का विकेट, अभी तो मैच बाकी है   

पटना. ऑनलाइन टीम : नीतीश कुमार  मंत्रिमंडल के सहयोगी मेवालाल चौधरी को शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही मंत्री पद छोड़ना पड़ गया। इसके बाद राजनीतिक खेमों से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं। सबसे करारे बोल तेजस्वी यादव के रहे। तेजस्वी ने ट्वीट में कहा, ‘मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं, इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है।

जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया। थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया, घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया। असली गुनाहगार आप हैं। आपने मंत्री क्यों बनाया?? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?” अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव  ने  तंज कसा है। तेज प्रताप ने कहा कि पहली ही बॉल पर पवेलियन। तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा, जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल पर मजबूत विकेट को बैक टू पवेलियन कर दिया। अभी तो मैच बाकी है। इसके बाद तेजप्रताप ने #Mewa भी लगाया। तेजप्रताप के ट्वीट पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

दरअसल, मेवालाल चौधरी पर भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय का कुलपति रहते हुए सहायक प्रोफेसर और कनिष्ठ वैज्ञानिक के पदों पर नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से जुड़े आरोप लगे हैं। यहां तक कि चौधरी को 2017 में जेडीयू से निलंबित कर दिया गया था, लेकिन बाद में फिर से शामिल कर लिया गया था।

इस बीच, तेजस्वी यादव ने कहा कि महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी। अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे जन सरोकार के मुद्दों पर नीतीश से बात होगी।