Kranti Redkar | ड्रग्स मामले में बहन पर आरोप, क्रांति रेडकर ने दिया बयान 

मुंबई (Mumbai News) : राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) की बहन पर ड्रग्ज मामले (Drugs Case) को लेकर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की कॉलर पकड़ने का प्रयास किया है।  इस पर समीर वानखेड़े ने अपना पक्ष रखा है।  अब क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि  मुझे पता है कि नवाब मलिक (Nawab Malik) ने जो ट्वीट किया है इसे लेकर मीडिया के जरिये कई सवाल खड़े किये जाएंगे ।  इस मामले में मेरी बहन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। हम क़ानूनी टीम की सलाह के अनुसार इस पर आगे बढ़ेंगे.  मामला  कोर्ट  (Court) में होने की वजह से इस पर अपनी राय रखू, यह उचित नहीं है।  मेरी बहन क़ानूनी रूप से नवाब मलिक के ट्वीट का जवाब देगी।  इस केस का समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से कोई संबंध नहीं है।

समीर वानखेड़े ने कहा …..

 

इस मुद्दे पर समीर वानखेड़े ने कहा कि क्रांति रेडकर (Kranti Redkar) की बहन पर जनवरी 2008 में केस दर्ज किया गया था।  मैं सितंबर 2008 में IRS बना। 2017 में मेरी क्रांति रेडकर से शादी हुई।  ऐसे में 2008 के मामले से मेरा क्या संबंध है ?

 

 

Nawab Malik | क्रांति रेडकर की बहन पर पुणे में ड्रग्ज केस ? नवाब मलिक के नए ट्वीट से फिर  मची खलबली

Gopichand Padalkar | विधायक गोपीचंद पड़लकर के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज, राजनीतिक गलियारे में मची खलबली