konkan railway recruitment 2021 | कोंकण रेलवे में सिविल इंजीनियर्स की पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  कोंकण रेलवे (konkan railway recruitment 2021) में जल्द ही सिविल इंजीनियरिंग जॉब्स (civil engineering jobs) के लिए एक बड़ी भर्ती होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भर्ती परियोजना अभियंता (पीई), वरिष्ठ तकनीकी सहायक (एसटीए) और कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) के पदों के लिए होगी। योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑफ़लाइन भेजनी होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 और 29 जुलाई, 2021 है। konkan railway recruitment 2021 openings for civil engineers

कोंकण रेलवे भर्ती 2021 रिक्ति विवरण –

प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) – 1 पद

एसटीए (STA) – 5 पद

जेटीए (JTA)- 1 पद

शैक्षिक योग्यता –

प्रोजेक्ट इंजीनियर – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) या इसके समकक्ष
एसटीए – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) या इसके समकक्ष
जेटीए- मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री

साक्षात्कार का पता –
केआर विहार, कोकण रेल्वे, कार्यकारी क्लब, सेक्टर 40, सीवुड्स-वेस्ट, नवी मुंबई, महाराष्ट्र- 700706

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 और 29 जुलाई 2021

कोंकण रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा –
प्रोजेक्ट इंजीनियर (केरल) – 45 वर्ष
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (केरल)- 35 वर्ष
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (नेपाल)- 35 वर्ष)
जूनियर तकनीकी सहायक (नेपाल) -30 वर्ष
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (अन्य प्रोजेक्ट) – 35 वर्ष

ज्यादा जानकारी के लिए निचे क्लिक करें –

https://jobmaharashtra.com/wp-content/uploads/2021/07/konkan-railway-bharti-2021-for-7-posts-www.jobmaharatra.com_.pdf

अप्लाई करने के लिए – https://konkanrailway.com/