Konica Layak | खेल जगत को लगा झटका ! प्रतिभावान राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक ने की आत्महत्या

रायपुर : प्रतिभावान राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक (Konica Layak) ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोनिका को उपहार स्वरूप राइफल दिया था। 26 वर्षीय कोनिका लायक (Konica Layak) झारखंड के धनबाद की रहनेवाली थी। इस नवोदित खिलाड़ी की आकस्मिक मौत से खेल जगत में मायूसी छाई हुई है।

 

पूर्व ऑलिम्पियन (Former Olympian) और अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) प्राप्त प्रशिक्षक जयदीप करमाकर (Jaideep Karmakar) के साथ कोनिका कोलकाता के निशानेबाजी की ट्रेनिंग ले रही थी। वहीं पर हॉस्टल में कोनिका ने फांसी लगा ली। कोनिका पहले पुराने राइफल या दोस्तों के रायफल से ट्रेनिंग लेती थी। राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उसी पुरानी राइफल से शूटिंग करती थी। इसके बाद जब सोनू सूद को इस बारे में जानकारी मिली तब उन्होंने मार्च महीने में एक राइफल गिफ्ट दिया था।

 

प्रशिक्षक जयदीप करमाकर कोनिका को अच्छे प्रशिक्षण के लिए कोलकाता के शूटिंग अकादमी (Shooting Academy) में ले गए। अकादमी प्रबंधन (Academy Management) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों से कोनिका प्रशिक्षण के लिए बहुत कम आती थी। करमाकर ने कहा की यह बहुत चौंकाने वाला है। पहले वो एक्सरसाइज भी अच्छे से करती थी, पिछले कुछ दिनों से प्रशिक्षण सत्र में अनियमित रूप से आती थी। इसके पीछे क्या कारण है वो मुझे नहीं पता।

 

 

 

OBC Reservation Maharashtra | चुनाव आयोग का बड़ा फैसला! ओबीसी के रद्द सीटों पर 18 जनवरी को ओपन कैटेगरी से चुनाव

 

Pune | भीमा कोरेगांव विजय स्तंभ विकास के लिए समिति गठित

 

Sadashiv Khade | सभी ओबीसी मंत्री नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार कर इस्तीफा दें