कोलते पाटिल बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुणे (संवाददाता) समाचार ऑनलाईन – बंद प्रोजेक्ट में चार फ्लैट के पैसे लेने के बाद भी करार न करने और लिए गए एक करोड़ 21 लाख 37 हजार 562 रूपए नहीं लौटाने को लेकर पुणे के नामी बिल्डर कोलते पाटिल के खिलाफ वारजे मालवाड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस बारे में रमाशंकर दुबे (41) निवासी काकड़े सिटी, कर्वेनगर, पुणे ने वारजे मालवाडी थाने में कोलते पाटिल डेवलपर्स के प्रोप्रायटर, मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, दुबे और उनकी साली ने वारजे में कोलते पाटिल के के.पी. टॉवर्स नामक गृह परियोजना में दो- दो टूबीएचके फ्लैट बुक किया था। इसके लिए उन्होंने मार्च ते अगस्त 2015 के बीच एक करोड़ 21 लाख 562 रुपये भी चुकाए। पैसे लेने के बाद भी उनके साथ करार नहीं किया गया न ही फ़्लैट दिए। इस परियोजना के बंद हो जाने पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो टालमटोल की गई। खुद को ठगा पाकर दुबे ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वारजे मालवाड़ी पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ महाराष्ट्र ओनरशिप प्लॅट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।