Kolhapur Unlock | महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सभी दुकानें खुल रही ; बावजूद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं 

कोल्हापुर, 9 जुलाई : (Kolhapur Unlock) सभी दुकानें खुलने से कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या बढ़ेगी ।  यह सोचकर  राज्य सरकार (State government) ने केवल अत्यावश्यक (urgent service) व जीवनावश्यक सेवा (vital service) देने वाली सभी दुकाने शुरू करने की परमिशन दी है।  कोल्हापुर (Kolhapur Unlock) शहर में पिछले पांच दिनों से सभी दुकानें खुल रही है फिर भी शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी नहीं।  ऐसे में सरकार व्यापार (Business) का चक्र शुरू रहने के लिए सभी दुकानें शुरू करने की स्थाई परमिशन दे।  यह मांग अब जोर पकड़ने लगी है।

कोरोना संक्रमण (Corona infection) बढे नहीं इसलिए व्यापारियों (Businessman) ने सहयोग की भूमिका अपनाई।  लेकिन राज्य के अन्य क्षेत्रों में दुकानें खुल रही है इसके बावजूद कोल्हापुर (Kolhapur) में दुकानें बंद रखी गई है। सरकार के कई अधिकारियों का तर्क था कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट (Corona Positive Rate) अधिक है. सभी दुकानें खोलने से कोरोना संक्रमण बढ़ेगा।

जिले के प्रत्येक तालुका में कोरोना संक्रमित (Corona infection) मरीजों की संख्या कम अधिक है।  लेकिन इसके लिए सभी जिलों को जिम्मेदार माना जा रहा था।  इसलिए शहर यूनिट को अलग करने की मांग की गई थी।  इस मांग पर सरकार ने 4 जुलाई को केवल पांच दिनों के लिए प्रायोगिक आधार पर परमिशन दी।  यह अवधि गुरुवार को समाप्त हो गई।  इन पांच दिनों में सभी दुकानें खुलने के बावजूद शहर में कोरोना मरीजों की  संख्या नहीं बढ़ी।  साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी कम है।

शहर व जिले के अलग यूनिट बनाये जाने से जिले की सभी दुकानें शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं है।

शहर के व्यापारियों दवारा उचित सावधानी बरतकर दुकानें खोलने से यह स्पष्ट होता है।

व्यापारियों ने वेक्सीनेशन मुहीम (Vaccination campaign) और आरटीपीसीआर टेस्टिंग (RTPCR Testing) के लिए कैंप लगाया है।

यह साफ हो गया है कि कोविड नियमो (Covid rules) का पालन करके व्यापारी कोरोना संक्रमण नहीं फैला रहे है. ऐसे में सर्राफा, कपडे, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, वाहन उधोग शुरू करने की परमिशन देने की जरुरत है।

 

 

Eknath Khadse News | एकनाथ खड़से की पत्नी मंदाकिनी को भी ईडी का समंस, दामाद की गिरफ़्तारी के बाद सास-ससुर रडार पर

 

Parambir Singh case | परमबीर को 29 जुलाई तक नहीं करेंगे गिरफ्तार! राज्य सरकार की हाई कोर्ट में गारंटी