Kolhapur | कोल्हापुर में मेघोली लघु सिंचाई परियोजना में रिसाव; एक महिला बह गई, कई जानवरों के मारे जाने का डर

कोल्हापुर (Kolhapur News) : कोल्हापुर (Kolhapur) जिले के भूदरगढ़ तालुका में मेघोली लघु सिंचाई परियोजना (Megholi Minor Irrigation Project) की दीवार में रिसाव का मामला सामने आया है। मेघोली (Megholi) के ग्रामीणों ने देर रात सूचना दी कि परियोजना की दीवार में रिसाव (Kolhapur) के कारण बांध टूट गया है। बांध का आउटलेट है उसके पास से डैम टूट गया है, ऐसा ग्रामीणों ने बताया है।

 

यह कोल्हापुर (Kolhapur) जिले की एक छोटी सिंचाई परियोजना ( Irrigation Project) है, ऐसे में पानी की धारा में बहने से एक महिला की मौत (Death) हो गई है। सैकड़ों एकड़ खेत की मिट्टी पानी में बह गए हैं, इस बीच परियोजना के पानी से अब वेदगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इसलिए वेदगंगा नदी (Vedganga River) के किनारे रहनेवाले लोगों को चेतावनी दी गई है।

 

रात में बांध से भारी मात्रा में पानी निकलने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल था। रिसाव की वजह से ग्रामीण पूरी रात जगे रहे। रिसाव के कारण सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गया है और कई जानवरों के मारे जाने की बात कही जा रही है।

 

कोल्हापुर जिले से होकर 12 नदियाँ बहती हैं और जिले में विभिन्न लघु सिंचाई योजनाओं का भी निर्माण किया गया है। ऐसा ही एक बांध (Dam) कुछ साल पहले मेघोली में बनाया गया था। प्रशासन को पहले सूचित किया गया था कि डैम से रिसाव हो रहा है। बारिश भी तेज थी और रात में मिट्टी का बांध टूट गया।

 

 

Pune | सुनील माने की ओर से नौकरी महोत्सव का आयोजन

PMRDA | पीएमआरडीए की विकास योजना पर अब तक 26,000 आपत्तियां