Kolhapur | कोल्हापुर में बिजली के झटके से लड़की की मौत

कोल्हापुर: (Kolhapur) बोर का मोटर शुरू करने गई लड़की को बिजली का झटका (Electric Shock) लगा और उसकी मौत हो गई। वह नौंवी में पढ‌ती थी। अंकिता अनिल शेलके (Ankita Anil Shelke) (उम्र 15, नि. राजेंद्रनगर, कोल्हापुर) मृतक का नाम है। संकाला स्टैंड परिसर (Kolhapur) में रविवार सुबह यह घटना हुई। लड़की के मौत मामले में निर्माण साईट अभियंता संदीप  संकपाल (Construction Site Engineer Sandeep Sankpal)  (नि. ताराबाई पार्क) के खिलाफ जुना राजवाडा पुलिस थाने (Juna Rajwada Police Station) में मामला दर्ज किया गया है।

संकपाल का रंकाला बस स्टैंड परिसर में निर्माण शुरू है। लड़की की मां नूतन अनिल शेलके साईट पर वाचमैन और पानी डालने का काम करती है। साईट पर बोर मीटर में सप्ताह भर सए बिजली नहीं आ रही थी, इसे ठीक करने के लिए कई बार नूतन शेलके ने संकपाल सए कहा था। लेकिन उसने लापरवाही दिखाई। रविवार सुबह 10 बजे अंकिता इलेक्ट्रिक बोर्ड का बटन शुरू कर रही थी तभी उसे जोर का झटका लगा। उसी में उसकी मौत हो गई।

अभियंता की लापरवाही की वजह से मजदूरी करनेवाले परिवार की बेटी की मौत होने के बाद परिसर के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लड़की के मामा महेश सोनवणे (नि. राजेंद्रनगर) ने शिकायत दी है।

 

Crime In Nashik | ट्रांसफर रद्द करने के लिए तलाठी महिला से शारीरिक सुख की मांग, घर में बुलाकर वरिष्ठ ने की अश्लील हरकत

नासिक में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला का ट्रांसफर रद्द (transfer canceled) करने के लिए सीनियर ऑफिसर (senior officer) ने सेक्सुअल रिलेशन (sexual relationship)  की डिमांड की। संबंधित महिला नियमों के उल्लंघन के मामले में अपना पक्ष रखने के लिए तलाठी प्रान्त गई थी। इस बीच आरोपी (Crime in Nashik) ने तबादला रद्द करने के लिए तलाठी महिला से शारीरिक सहूलियत की मांग की। पीड़िता ने मैट के पास शिकायत दर्ज कराई है और तबादला (Transfer) तत्काल स्थगित कर दिया गया है।