Kolhapur CRPF Jawan | कोल्हापुर के सीआरपीएफ के जवान को पुणे में हथकड़ी

पुणे समाचार : ऑनलाइन टीम – (Kolhapur CRPF Jawan) पैसे के विवाद (brawl) में दो युवकों का फिल्मी स्टाइल में अपहरण (kidnapping) कर एक युवक के सिर पर बोतल से वार करने की घटना सिंहगड (Sinhagad) में हुई। इस दौरान सिंहगड पुलिस (Sinhagad Police) ने तत्काल पीछा कर के आरोपी को वाकड के भुमकर चौक से हिरासत में लिया और दोनो युवक को सुरक्षित आजाद कराया। अपहरणकर्ता की ओर से 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। आरोपी (Criminal) में एक सीआरपीएफ के जवान का भी समावेश होने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देविदास घेवारे (Devidas Gheware) ने दी।

अविनाश पांडुरंग पाटिल (Avinash Pandurang Patil) (31) और उत्तम तुरंबेकर (Uttam Turambekar) (31, दोनों नि. बेकनाला, गडहिंग्लज, कोल्हापुर) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। इस मामले में निखिल उदय गुरव (Nikhil Uday Gurav) (उम्र 26, नि. नर्हे) ने  सिंहगड रोड पुलिस (Sinhagad Road Police) से शिकायत की थी। ये सब एकदूसरे के पहचान के हैं। सोमवार शाम निखील रूम  लॉक कर रोड पर आया तभी उसने देखा कि प्रभात तोडकर को अविनाश और उत्तम पीट रहे हैं। उसके पास अजित राऊत (Ajit Raut) भी खड़ा था। निखिल ने जब इस बारे में पूछा तो कहा कि अविनाश ने यह कहते हुए उसे धक्का दे दिया कि तुम हमारे बीच में नहीं पड़ो, तुम्हारा इससे की संबंध नहीं।

उसके बाद प्रभात से कहा कि संदीप कहां रहता है वहां हमें लेकर जाओ, ऐसा कहा। इस दौरान निखिल ने अजित राउत से पूछा कि ये क्या चल रहा है। त उसने बताया कि अविनाश ने मुझे जान से मारने की धमकी देकर कोल्हापुर(Kolhapur)  से पुणेबुलाया। पैसे की मांग करते हुए मारपीट की। इसके बाद प्रभात और अजित इन दोनो को जबरदस्ती स्कूटर पर बिठाकर नर्हे की दिशा में ले गया। इसके बाद थोड़े ही समय में प्रभात का शिकायतकर्ता निखिल को फोन आया कि उसकेसिर पर बोतल से मारा है। संदीप को फोन कर पैसे देने के लिए कहो नहीं तो ये लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे।

इसलिए निखिल और संदिप ने पुलिस (Police) थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देविदास घेवारे (Devidas Gheware), पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे (Pramod Waghmare) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत कणसे, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल काले, नितीन जाधव, कुलदीप संकपाल,ए बी काले की टीम ने भुमकर पुल के पास जिंजर होटल के सामने जाल बिछाया।

आरोपी को पुलिस आने का शक हुआ तो वओ भाग गए। हालांकि पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा।

 

 

 

Ashadhi Ekadashi 2021 | आषाढ़ी एकादशी में पंढरपुर में मान के दस पालकी को जाने की परमिशन, हाई कोर्ट का निर्णय

 

Fire at CBI | CBI हेडक्वाटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौजूद