Kolhapur All Shops Open From Today | कोल्हापुर में 100 दिन बाद व्यापार फिर से शुरू, सजे-धजे बैलगाड़ियों में व्यापारियों ने निकाली रैली

कोल्हापुर : ऑनलाइन टीम – Kolhapur All Shops Open From Today | कोल्हापुर के व्यापारी और सभी व्यवसाय (business) आज से शुरू हो गए हैं। दरअसल कोल्हापुर (Kolhapur All Shops Open From Today) में व्यापारियों ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि पुलिस या सेना कोई भी आये लेकिन हम दुकानें खोलकर ही रहेंगे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सोमवार से दुकान खोलने का फैसला लिया।

वहीं दुकान खुलने से व्यापारियों में खासा उत्साह है। कोल्हापुर के राजारामपुरी के व्यापारियों ने आज सजी हुई बैलगाड़ी में दुकान खोलते समय रैली की। सनई-चौघडया में ढोल ताशा के साथ सभी बाजारों का भ्रमण किया। दुकानदारों से भी मास्क का उपयोग करने का आग्रह किया गया। उत्साही व्यापारियों ने भी टीकाकरण वाले ग्राहकों के लिए विशेष छूट की घोषणा की है क्योंकि 100 दिनों के बाद व्यापार फिर से शुरू होता है।

कोल्हापुर में कोरोना की स्थिति –
कोल्हापुर जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.7 फीसदी पर आ गया है। इसलिए आज से जिले में तीसरे चरण की पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसी पृष्ठभूमि में आज से जिले की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी।

 

Anil Deshmukh Underground | कहां हैं अनिल देशमुख? दिल्ली दौरे के बाद अनिल देशमुख अंडरग्राउंड!

 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh Underground) के काटोल स्थित आवास और नागपुर (nagpur) के वडविहिरा में ईडी ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार सुबह छापेमारी की। चार घंटे की पूछताछ के दौरान ईडी (ED) की टीम ने पुराने दस्तावेजों का निरीक्षण किया और अनिल देशमुख के परिजनों से अन्य संपत्तियों के बारे में पूछताछ की। लेकिन, इन जगहों पर ना अनिल देशमुख मिले और ना ही उनकी पत्नी आरती देशमुख (Aarti Deshmukh) मिलीं।

अनिल देशमुख काटोल से विधायक हैं। ईडी की छापमारी के दौरान उनके काटोल और वडविहिरा के आवास के बाहर उनके समर्थक इकट्ठे हो गए और घोषणाबाजी करने लगे। वे अपनी घोषणाबाजी में यह कह रहे थे कि जांच के नाम पर अनिल देशमुख का उत्पीड़न किया जा रहा है। समर्थक तो बड़ी तादाद में दोनों घरों के बाहर दिखाई दिए लेकिन ना अनिल देशमुख मिले और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य।