जानें क्या हैं सड़क पर बनी सफेद व पीली लाइन का मतलब

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सड़कों पर हम सफेद व पीली लाइनें बनी देखते है। क्या आपने कभी उस पर ध्यान दिया है। ये लाइनें पीली या सफेद रंग की होती हैं। कभी ये एक सीध में होती हैं और कभी-कभी टुकड़ों में। ये लाइनें सड़क को दो हिस्सों में बांटने के लिए होती हैं, यह सब जानते है। लेकिन, इसका केवल यही एक कारण नहीं है। बल्कि अलग-अलग तरह की लाइनों के अलग-अलग मतलब होते हैं।

वर्ल्ड रोड स्टेटिस्टिक्स 2018 के अनुसार भारत सड़क दुर्घटना में मौत के मामलों में सबसे आगे है। डब्ल्यूएचओ गलोबल ने सड़क सुरक्षा रिपोर्ट 2018 जारी की थी। जिसमें सड़क हादसों में मौत के मामलों पर 199 देशों की सूची दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में सड़क दुर्घटना में मौत के 11 प्रतिशत मामले भारत में होते हैं। रिपोर्ट में जारी आकंड़ों के अनुसार, साल 2018 में भारत में 4,67,044 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। जिसमें 1,51,417 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 4,69,418 लोग घायल हुए।

सफेद रंग की लाइन – सड़क पर बनी इन सफेद रंग की लाइनों का मतलब होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं, उसी में चलिए। दूसरी लेन में आपको बिल्कुल भी नहीं जाना है। इस तरह की सड़के ज्यादातर पहाड़ों पर पाई जाती हैं या यहां सड़क दुर्घटना की ज्यादा संभावनाएं हो। इन सड़कों पर ओवरटेक या यू-टर्न लेने नहीं लेना चाहिए।

सफेद टूटी लाइन – इसका मतलब आप लेन बदल सकते हैं, ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न भी ले सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ और दूसरी गाड़ियों को इंडिकेटर (इशारा) देकर।भारत में सड़कों पर सबसे ज्यादा यहीं लाइने पाई जाती हैं।

एक सीधी पीली लाइ – इसका मतलब आप दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन पीली लाइन के उस पार नहीं जा सकते। हालांकि अगल-अलग राज्यों में इसके मतलब अलग-अलग होते हैं। जैसे कि तेलंगाना में सड़क पर बनी पीली लाइन का मतलब होता है कि आप लाइन के अंदर रहकर गाड़ियों को ओवरटेक नहीं कर सकते हैं।

दो सीधी पीली लाइनें – सड़क पर बनी इन दो सीधी पीली लाइनों का मतलब होता है कि आप अपनी लेन में ही चलें, लाइन पार कर उस पार नहीं जाएं। इन सड़को पर आप यू-टर्न और ओवरटेक भी नहीं कर सकते।

पीली लाइन टुकड़ों में  – अगर आपको सड़क पर पीली लाइन दिखे, लेकिन टुकड़ों में दिखे तो समझ लीजिए कि आपको टूटी हुई पीली लाइन के ऊपर से गुजरने की अनुमति है।आप इन सड़कों पर यू टर्न लें सकते हैं और ओवरटेक भी कर सकते हैं, लेकिन सावधानी के साथ।

visit : punesamachar.com