जानिए, मौनी अमावस्या पर पाए पितृ दोष से मुक्ति

नई दिल्ली,  23 जनवरी – माघ के महीने के बारे में मान्यता है कि इस महीने में गंगा के स्नान का विशेष महत्व है. इस बार 24 जनवरी को यह दिन पड़ रहा है. इसी दिन शनि अपनी राशि बदलकर मकर रही में प्रवेश करेगा। इस दिन गंगा स्नान के बाद पितरों को जल देने से उनकी आत्मा को तृप्ति मिलती है. इस दिन तीर्थस्थलों पर पिंडदान भी किया जाता है.

पितृ दोष से मुक्ति के लिए करे ये उपाय

एक लोटे में जल लेकर उसमे लाल पुष्प और काले तिल डाले, फिर पितरो का ध्यान करते हुए इस जल को सूर्यदेव को अर्पित करे.
इस दिन पितरों के लिए भोजन बनाये जिसमे पहला भोजन गाय को दूसरा कुत्ते को और तीसरा कौवे को दे. इससे आपको पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी के दीपक जलाय। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे कुश के आसन पर बैठकर ॐ ऐ पितृदोष शमनं हीं ॐ स्वधा मंत्र का जाप करे. इस मंत्र की 1, 3 या 5 बार माला जपे.
इस दिन दो जनेऊ लेकर इनमे से एक जनेऊ को अपने पितरों के नाम और दूसरा भगवान विष्णु के नाम लेते हुए अर्पित करे. इसके बाद पीपल के पेड़ की 108 बार परिक्रमा लगाए और सफ़ेद मिठाई पीपल के पेड़ पर अर्पित करे. इस दिन किसी गरीब व्यक्ति या किसी ब्राह्मण की सात तरह के अनाज या फिर तिल से बनी चीज का दान करे.