KKR के प्लेयर नीतीश राणा हुए कोरोना पॉजिटिव, आईपीएल शुरू होने में केवल 8 दिन

कोलकाता : ऑनलाइन टीम  – इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले KKR टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता नाईट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी नीतीश राणा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हालांकि इसकी पुष्टि KKR टीम मैनेजमेंट और BCCI किसी ने भी नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राणा गोवा में छुट्टी मनाने के बाद टीम से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राणा मुंबई स्थित टीम होटल में क्वारंटीन है। और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं। IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मैच 11 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है।

ऐसे में आईपीएल 2021 पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। नीतीश ने पिछले साल KKR के लिए 14 मैच में 25.14 की औसत से 254 रन बनाए हैं। उन्होंने IPL में अब तक खेले 60 मैच में 28.17 की औसत से 1437 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.56 का रहा है। हाल ही में हुए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में नीतीश 5वें टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए 7 मैचों में 66.33 की औसत से 398 रन बनाए।