Kiran Gosavi | किरण गोसावी की दिवाली जेल में बीतेगी ; पुलिस कस्टडी 8 नवंबर तक बढ़ी 

पुणे (Pune News) : आर्यन खान मामले (Aryan Khan Case) के प्रमुख गवाह और पुणे (Pune) में ठगी (Fraud) के मामले के आरोपी किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की पुलिस कस्टडी (Police Custody) 8 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।  ठगी के मामले में उसे पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया था।  शिवाजीनगर कोर्ट (Shivajinagar Court) ने शुक्रवार को उसे 8 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।  ऐसे में किरण गोसावी (Kiran Gosavi) की दिवाली जेल में ही बीतेगी।

गोसावी (Kiran Gosavi) को दी गई पुलिस कस्टडी की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही थी।  इसलिए उसे शुक्रवार को शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया गया था।  गोसावी दवारा किये गए अपराध में साइबर क्राइम (Cyber Crime) भी हुआ है।  इसलिए उसके फोरेंसिक रिपोर्ट की जरूरत की संभावना है।  इसलिए कोर्ट (Court) ने और 3 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ाकर उसे 8 नवंबर तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया है।
इसके साथ ही अब तक पुणे में दर्ज 4 मामलों सहित राज्य के अन्य जगहों पर गोसावी के खिलाफ 5 केस दर्ज है।  इन अपराधों में उसके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।  उनकी तलाश के लिए पुलिस ने कोर्ट से पुलिस कस्टडी बढ़ाने की विनती की थी।

 

 

Narayan Rane | नवाब मलिक दूसरों की शर्ट-पैंट देखने के लिए उनके बेडरूम में जाते है क्या ?

Mumbai | मुंबई में चार करोड़ की कीमत की 700 ग्राम हेरोइन पकड़े जाने के मामले में गुजरात का एक व्यक्ति गिरफ्तार

Chandrakant Patil | एक मास्क तक नहीं ख़रीदा, चेक हाथ में लेकर घूमते रहे, सारा पैसा केंद्र ने दिया ; चंद्रकांत पाटिल का मुख्यमंत्री पर हमला