ब्याज के पैसों की वसूली के लिए सम्मोहन विशेषज्ञ का अपहरण

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ब्याज से दिए गए 30 लाख रुपए की वसूली के लिए एक सम्मोहन विशेषज्ञ को अगवा कर उसे पिस्तौल से धमकाकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में महेश पोपट काटे (37, निवासी पाली, सुधागड, मूल निवासी पिंपले सौदागर, पिंपरी, पुणे) की शिकायत के आधार पर पुणे की चतु:श्रृंगी पुलिस ने औंध के मशहूर उद्योगपति नानासाहेब शंकर गायकवाड़, तात्या चा ढाबा के मालिक सचिन वालके निवासी बाणेर, राजाभाऊ, विकास बालवड़कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महेश काटे सम्मोहन विशेषज्ञ हैं और उनका उपचार केंद्र है। अपने कारोबार के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने अपने मौसेरे भाई सचिन वालके के परिचय के उद्योगपति नानासाहेब गायकवाड़ से 30 लाख रुपए ब्याज से लिए। तब उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर चार ब्लेंक चेक उन्हें दिये। 30 में से 10 लाख रुपए उन्होंने सितंबर 2017 में लौटा दिये। बचे हुए 20 लाख के लिए वे हर माह 80 हजार रुपए ब्याज चुकाते रहे। इस प्रकार से उन्हें कुल 16 लाख 80 हजार रुपए लौटाए।
जून 2019 में कारोबार बंद होने से काटे पैसे लौटाने में नाकाम रहे। इसके लिए उन्होंने नानासाहेब गायकवाड़ से मोहलत मांगी, मगर वे इसके लिए तैयार न थे। जान से मारने की धमकी देकर उन्होंने काटे की सुधागड तालुका के आतोने में रही जमीन को अपनी पत्नी के नाम लिखवा लिया। इसके बाद भी उनसे पैसों की मांग की जा रही थी। तीन जनवरी को जब काटे दोपहर डेढ़ बजे पिंपले सौदागर में अपने घर पर थे तब सचिन वालके ने उन्हें फोन कर अपने ‘तात्याचा ढाबा’ नामक होटल में बुलवाया।
यहां सचिन और विकास बालवडकर ने काटे की डंडे से पिटाई की और उन्हें जबरन स्विफ्ट कार में बिठाकर सूसगांव स्थित नानासाहेब गायकवाड के फार्म हाऊस पर ले गए। यहां गायकवाड और उसके साथियों ने काटे से मारपीट की। साथ ही उन्हें पिस्तौल से धमकाकर अपना घर और जमीन- जायदाद गायकवाड़ के नाम पर लिखवाने को लेकर दबाव बनाया। इसके बाद उनके मौसरे भी संदीप वालके ने बीचबचाव करते हुए काटे को घर लाया। इस सदमे से उबरने के बाद महेश काटे ने चतु:श्रृंगी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।