पुणे-सातारा रोड पर स्थित नर्सिंग होम में घुसकर दिनदहाड़े किडनैपिंग, 30 लाख की फिरौती की मांग, एक गिरफ्तार

पुणे : पुणे-सातारा रोड पर स्थित नर्सिंग होम में दिनदहाड़े घुस कर अकाऊंट का काम करने वाले युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस बताते हुए नर्सिंग होम में घुस गए, इसमे महिला और उसके 4 साथीदार शामिल थे। युवक का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने की चौंकानेवाली घटना सामने आई है। युवक को बोपदेव घाट में लेजाकर उसे बहुत पीटा। पिछले महीने यह घटना हुई है। इस मामले में 24 वर्षीय युवक ने बिबवेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसके अनुसार 5 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवक पुणे-सातारा रोड पर स्थित राव नर्सिंग होम में अकाउंटेंट के रूप में नौकरी कर रहा है। पिछले महीने 5 मार्च को दिन दहाड़े 12 बजे के आसपास एक महिला व दो लोग वहाँ आए। उन लोगो ने मुंह पर मास्क लगा रखा था। महिला ने स्कार्फ बांधा था।

उन लोगो ने युवक से कहा कि हम क्राइम ब्रांच के पुलिस हैं, तुमसे कुछ पूछ्ताछ करनी है। उसके बाद उसे बाहर ले गए। वही गली में ले जाने के बाद और दो लोग रिक्शे में मास्क लगाए बैठे थे। उस युवक को रिक्शे में बिठाया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। तुम हॉस्पिटल में पैसे का गलत व्यवहार करते हो, अब तुम्हारे ऊपर कारवाई कर तुम्हे जेल भेजते हैं। उसके बाद उसे टूव्हीलर पर बिठा कर बोपदेव घाट ले गए, वहाँ उसके साथ मारपीट की। उसके बाद एक होटल में ले जाकर उससे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

डर से युवक ने कहा कि पैसे देता हूँ, उसके बाद उसे कोंढवा के एक एटीएम में ले गए। उसने अकाऊंट से 78 हजार 500 रुपये निकाला। पैसे लेने के बाद एक रिक्शे में बिठा दिया और घर जाने को कहा। साथ ही धमकी भी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो जान से मार देंगे। उसके बाद वो लोग लगातार बाकी के पैसे देने के लिए फोन करने लगे। युवक ने डर से इसके बारे में किसी को नहीं बताया। बार-बार फोन आने के कारण परेशान होकर उसने पुलिस से इसकी शिकायत की। उसके बाद तुरंत बिबवेवाडी पुलिस ने मामला दर्ज किया और 1 को गिरफ्तार भी किया। अब उससे पूछताछ शुरू है, अन्य लोगो की भी खोज जारी है। इस मामले की जांच बिबवेवाडी पुलिस कर रही है।