केरल: बाढ़ और भारी बारिश से दो दिन में 26 की मौत, राज्य के 24 बांध खोले गए

तिरुवनंतपुरम। समाचार ऑनलाइन
केरल में भारी बारिश और बाढ़ से चारों तरफ तबाही का मंजर है। बाढ़ और बारिश के कारण जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है। पिछले दो दिन में कम से कम 26 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल हैं। बहुत से लोग अभी भी लापता हैं। भारी बारिश के चलते स्कूल, कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। बाढ़ की वजह से कई जगह सड़कें बह गई हैं, रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है।
कन्नूर, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, मल्लपुरम सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राज्य के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। एनडीआरएफ ने राज्य में हालात को गंभीर बताया है। एनडीआरएफ की 6 टीमों को राहत और बचाव के अभियान में लगाया गया है, कुछ और टीमें बुलाई गई हैं। सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। नौसेना की ओर से भी राहत और बचाव के काम में मदद पहुंचाई जा रही है। साउदर्न नेवल कमांड ने वायनाड जिले में गोताखोरों की 4 टीमें भेजी हैं। नेवी का एक हेलीकॉप्टर भी प्रभावित इलाके से लोगों को निकालने में जुटा है।
[amazon_link asins=’B0756W2GWM,B07B7PTPB2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c946be3b-9c85-11e8-9c8e-cbf459480767′]
पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा
पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को फोन कर हालात का जायजा लिया और मुश्किल की इस घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर हालात का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि पिछले पचास सालों में यह सबसे बड़ी बारिश है।
26 साल बाद खोला गया चेरूथोनी बांध 
भारी बारिश के कारण राज्य में कई नदियां उफान पर हैं, जल स्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया है। इडुक्की जलाशय के चेरूथोनी बांध को 26 वर्षों के बाद खोला गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 24 बांधों को खोल दिया गया है। एशिया के सबसे बड़े अर्ध चंद्राकार बांध इडुक्की जलाशय से पानी छोड़े जाने से पहले रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले दो दिनों में दस हजार से अधिक लोगों को 157 राहत शिविरों में भेजा गया है। सरकार ने लोगों से कहा है कि राज्य के ऊपरी इलाकों और बांध वाले इलाकों में नहीं जाएं।
अमेरिका ने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
अमेरिका ने भी एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा है कि वह केरल की यात्रा पर जाने से बचें। दक्षिण-पश्चिमी मानसून के कारण भारत के इस राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में अमेरिकी नागरिकों को राज्य के सभी प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करना चाहिए।