केजरीवाल, सुषमा, शीला ने दिल्ली में किया मतदान

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली में मतदान किया। सिविल लाइंस के ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भवन में मतदान करने के बाद केजरीवाल ने लोगों से मतदान के लिए घर से बाहर निकलने की अपील की।

इसके साथ ही केजरीवाल ने ‘घृणा की राजनीति’ व ‘दिल्ली के विकास को अवरुद्ध’ करने वाले लोगों को वोट देने के खिलाफ जनता को आगाह किया। सुषमा स्वराज ने औरंगजेब लेन स्थित एन.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया।

वहीं, शीला दीक्षित और दिल्ली के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उत्तरी-पूर्व दिल्ली से उम्मीदवार मनोज तिवारी व आप की पूर्वी दिल्ली प्रत्याशी आतिशी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। इसके अलावा सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा और नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी भी शामिल रहे जिन्होंने दुबारा चुनाव कराने की मांग की।