किसानों का साथ देने केजरीवाल बैठे उपवास पर, भाजपा ने कहा-पाखंड  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : आंदोलन के 19वें दिन आज सोमवार को देशभर के किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं।  उनकी आंदोलन को और धार देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार पर निशाना  साधते हुए उन्होंने कहा है कि वो खुद किसानों के एक दिन के अनशन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने देश वासियों से भी अपील की है कि वे भी किसानों के समर्थन एक दिन का अनशन करें। किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अहंकार त्यागकर किसानों की सभी मांगों को तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए।

दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा- अरविंद केजरीवाल जी, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर एपीएमसी (APMC) कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो, यह कुछ और नहीं, बल्कि पाखण्ड ही है।

बता दें कि आज दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से लेकर यूपी-दिल्ली सीमा के गाजीपुर तक किसान सुबह 8 से 5 बजे तक उपवास पर बैठे हुए हैं। टिकरी बॉर्डर पर बैठे पर आल इंडिया किसान सभा बालकरन सिंह बरार ने कहा कि केंद्र सरकार जिद पर अड़ी हुई है। यह उपवास केंद्र को जगाने के लिए है। चिल्ला बॉर्डर किसानों के प्रदर्शन का हॉट स्पॉट बना हुआ है। किसान कई दिनों से यहां डटे हुए हैं। उधर, गाजीपुर सीमा को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद से आने वाले ट्रैफिक को किसानों के आंदोलन के कारण डायवर्ट किया गया है। लोगों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी गई है।

इस बच, जानकारी मिली है कि कृषि मामलों को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होने वाली है, जिसमें अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके पहले भी शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान नेताओं से कई दौर की बातचीत कर चुके हैं।