‘केसीआर और जगनमोहन रेड्डी मोदी के पालतू कुत्ते’

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव नजदीक है, राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई है। पक्ष-विपक्ष द्वारा लगातार रैलियां किये जा रहे है। इस दौरान कई नेताओं के जुबान भी फिसल रहे है और वह बयानबाजी कर रहे है। अभी हालही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा दिए गए बयान में सियासी गरमा गई है। नायडू ने सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी और टीआरएस के अध्यक्ष व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को ‘मोदी का पालतू कुत्ते’ कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मचिलीपटनम में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि जगनमोहन रेड्डी बेशर्म होकर कत्ते के बिस्किट खा रहे हैं। वह ये बिस्किट हमें भी बांट रहे हैं। जगनमोहन और केसीआर मोदी के पालतू कुत्ते हैं, जो एक बिस्किट के लिए अपने घुटनों पर बैठे रहेंगे। होशियार रहिए, जगन ये बिस्किट आपको भी देने की कोशिश करेंगे। आगे चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी और टीआरएस पर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को फंड देने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि करोड़ो रुपए खर्च करने के बाद भी राज्य में उन्हें वोट नहीं मिलेगा।

‘मोदी और केसीआर ने 1000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। केसीआर तुमने ये पैसे क्यों खर्च किए? तुम अपने राज्य का पैसा हमारे यहां क्यों खर्च कर रहे हो। एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद यहां से तुम्हें एक भी वोट नहीं मिलने वाला। हमारे लोग तुमसे बहुत नाराज हैं।’इस बयानबाजी के बाद सियासत गरमा गई है। बता दें कि 11 अप्रैल को आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होने जा रही है।