Katewadi Lockdown | शरद पवार के कटेवाड़ी में 14 दिन का सख्त लॉकडाउन

बारामती न्यूज़ (Baramati Hindi News) :  शरद पवार (Sharad pawar) के गांव कटेवाड़ी (Katewadi Lockdown ) में 14 दिन के लिए सख्त लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया है। इस दौरान कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। दरअसल गांव में कोरोना मरीजों (corona patient ) की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए अगले 14 दिनों तक गांव को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस बीच कटेवाड़ी गांव (Katewadi Village) में शत-प्रतिशत लॉकडाउन (lockdown) का पालन किया जा रहा है। दो दिन पहले गांवों में एंटीजन कैंप लगाया गया था, जिसमें 27 मरीज मिले थे। इसलिए गांव में सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। Katewadi Lockdown | 14 days lockdown in sharad pawars village katewadi from baramati pune maharashtra

 

राज्य में कोरोना (corona) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पहले शहरों में हुआ करता था कोरोना अब गांवों में दस्तक दे चुका है। इसलिए, तालुका और ग्राम स्तरीय प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। पिछले दो महीनों में बारामती तालुका में कोरोना के मामले बढ़े हैं। रोगियों की संख्या में तेज वृद्धि के कारण पिछले महीने सात दिनों का सख्त तालाबंदी की गई थी।
तब से, जून में लॉकडाउन का फैसला किया गया है क्योंकि मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। महाराष्ट्र में कल 23 जून को 10,000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले थे। कल दिन भर से अब तक 163 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में चार हजार का इजाफा हुआ है। कल, 54,069 कोरोना के नए मरीज पाए गए थे। एक दिन में 1,321 कोरोना पीड़ितों की जान जा चुकी है। देशभर में अब कुल कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन करोड़ को पार कर गई है।