कश्मीर : पुलिस को दंगा नियंत्रण के लिए मिलेंगे गैर घातक उपकरण

जम्मू, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)-दंगा नियंत्रण अभियानों के दौरान नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए जम्मू एवं कश्मीर पुलिस को गैर घातक दंगा नियंत्रण उपकरण मिलेंगे। जम्मू में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसमें प्रस्तावित उपकरण में गैर घातक पेपर बॉल लॉचिग प्रणाली व राज्य की कानून-व्यवस्था से निपटने के लिए दंगारोधी गैस मास्क शामिल हैं।

पुलिस विभाग ने इन दो उत्पादों के लिए निविदा जारी की है।

गैर घातक पेपर बॉल को विशेष रूप से डिजाइन किए हथियारों से या मॉडिफाइड पेंटबॉल गनों से फेंका जाएगा।

दंगा-रोधी मास्क का इस्तेमाल बल कर्मियों को सांस के जरिए आने वाले वायु प्रदूषकों व जहरीली गैसों व दंगों के दौरान पेपर स्प्रे से सुरक्षा के लिए किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि इस प्रस्तावित मास्क से दंगा नियंत्रण अभियान के दौरान आंखों व दूसरे कोमल अंगों की सुरक्षा की जाएगी।