कर्नाटक : हिंदू संत स्वामी विश्वेश्वर तीर्थ का निधन

बेंगलुरू, 29 दिसंबर (आईएएनएस)| पीजावरा मठ के मठाधीश विश्वेश्वर तीर्थ स्वामी का 88 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “वह वेंटिलेटर पर थे, फिर भी उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें मणिपाल के कस्तूरबा अस्पताल से स्थानांतरित कर दिया गया।”

उन्होंने कहा, “मठ में स्वामी जी ने सुबह करीब 9.00 बजे अंतिम सांस ली।”

स्वामी जी को निमोनिया, फेफड़ों में संक्रमण के बाद 20 दिसंबर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राज्य के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा शनिवार को उडुपी में थे। सूचना मिलने के बाद वह आनन-फानन में मठ पहुंचे। उन्होंने राजकीय सम्मान के साथ स्वामी जी का अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया है। साथ ही तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।

लोकप्रिय तीर्थ नगर उडुपी बेंगलुरू से लगभग 400 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है।

येदियुरप्पा ने अपने शोक संदेश में कहा, “स्वामी जी के निधन से हिन्दू धर्म ने एक मार्गदर्शक खो दिया। स्वामीजी कम उम्र में संन्यासी बन गए थे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वामी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह सेवा और आध्यात्मिकता के स्रोत थे।

उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे श्री विश्वेश्वर तीर्थ स्वामीजी से सीखने के कई अवसर मिले। गुरु पूर्णिमा के पावन दिवस पर हमारी हाल ही में मुलाकात हुई थी, जो स्मृतियों में बनी रहेगी।”