मराठा विकास प्राधिकरण के विरोध में आज कर्नाटक बंद ; पुलिस की तरफ से धड़पकड़ जारी 

बेंगलुरु, 5 दिसंबर : महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण के कारण  वातावरण गर्माने लगा है।  पिछले महीने पास के कर्नाटक में मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने मराठा विकास प्राधिकरण की स्थापना करने की घोषणा की थी. इस मौके पर राज्य के कन्नड़ संगठन ने विरोध करते हुए 5 दिसंबर को राज्यव्यापी बंद बुलाया था।  आज बेंगलुरु से लेकर राज्य भर बंद है।

बेंगलुरु पुलिस ने कन्नड़ संगठन के 100 से अधिक लोगों को कब्जे में लिया है।  उनके दवारा हमेशा ऐसे बंद के वक़्त समाज विरोधी गतिविधि की जाती रही है।  बेंगलुरु के शिवाजी नगर की सभी दुकानें, संस्थाओं को बंद रखा गया है।

कुछ दिनों पहले बेलगांव के अनगोल क्षेत्र में मराठा विकास प्राधिकरण संस्था को लेकर मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा का अभिनंदन  करने के लिए लगाई गई मराठी भाषा के बैनर को दो समाज विरोधी लोगों दवारा काले रंग से ख़राब करने की घटना घटी थी।

इस अभिनंदन पर बैनर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री येडियुरप्पा और बेलगांव दक्षिण के विधायक सहित मराठी समाज के कई कार्यकर्ता की तस्वीर लगाई गई थी।  इस बैनर मराठी से द्वेष रखने वाले कन्नड़ लोगों दवारा कालिख पोतने के बाद अनगोल परिसर में आक्रोश की वजह से तनाव पैदा हो गया था।

गले में लाल-पीले रंग के स्कार्फ बांधे दो युवक दवारा कालिख पोतने की घटना को अंजाम दिया गया।  इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।  यह घटना भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।  इस बैनर को तुरंत वहां से हटा दिया गया।