कर्नाटक : आईएमए घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 2 आईपीएस समेत 5 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई

कर्नाटक, 4 फरवरी : आईएमए घोटाला मामले में बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कर्नाटक पुलिस ने इस घोटाले के मामले में 5 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें दो आईपीएस अधिकारी भी शामिल है. इसके अलावा इस हाई प्रोफाइल मामले में आईएएस हेमंत निंबालकर, अजय हिलोरी सहित अन्य 3 के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन सभी पर इस घोटाले के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी मंसूर खान की मदद करने का आरोप है. सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था जिसके बाद यह केस दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी निंबालकर और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हिलोरी की इस मामले में भूमिका की जांच के लिए राज्य सरकार की मंजूरी के बाद कर्नाटक पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था ताकि इस घोटाले से जुड़े मामलों की जांच की जा सके.

अन्य तीन अधिकारियों में तत्कालीन कर्नाटक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर गौरी सिंह, तत्कालीन पुलिस के सीआईडी में डीसीपी  ईबी चौधरी और तत्कालीन पुलिस इंस्पेक्टर एम रमेश का भी नाम शामिल है.

इस घोटाले में कथित रूप से दो आईपीएस अधिकारियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई थी.