मुंबई : बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने फैंस को जल्द ही एक और गुड न्यूज देने वाली है. इसका इशारा खुद करीना ने दिया है. आप कुछ और सोचे इसके पहले बता दें कि करीना का जल्द ही इंस्टाग्राम पर आगाज होने वाला है. करीना ने लिखा है- ‘कमिंग सून’ (जल्द आ रही हूं). इसके बाद से करीना के फैंस उन्हें इंस्टाग्राम पर देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बता दें कि एक इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है. इसपर अभी फोटो शेयर नहीं की गई है और नाहीं प्रोफाइल पिक्चर है. लेकिन एक वीडियो जरूर शेयर किया गया है, जिसमें एक काली बिल्ली एक तरफ से दूसरी तरफ भागती दिखाई दे रही है. इसके कैप्शन में लिखा है, Coming soon…’ (जल्द आ रही हूं).
फ़िलहाल करीना या करीना की टीम ने इसकी आधाकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन कमेन्ट बॉक्स में कई सेलिब्रिटीज (मनीष मल्होत्रा, आहाना कुमरा और तमन्ना भाटिया) के कमेंट देख यह बात पक्की मानी जा रही है कि यही करीना का ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि अपनी लोकप्रियता के चलते बेबो अन्य टॉप की ऐक्ट्रेसेज को इंस्टाग्राम पर कितना पछाड़ पाएंगी.
Comments are closed.