कंगना अब किसानों और पंजाब के लोगों के साथ, तीखे बोल की जगह भावनात्मक अपील  

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : आपत्तिजनक ट्वीट्स से निशाने पर आई कंगना रनौत का ‘लक्ष्मीबाई’ अवतार शांतचित्त नजर आ रहा है। कंगना अब किसानों के साथ हैं। उन्होंने ताजा ट्वीट में लिखा है, मैं अपने किसानों और पंजाब के लोगों के साथ हूं जो मेरे दिल में एक खास जगह रखते हैं।

कल के बोल : इस प्रकरण में दिलजीत दोसांझ ने कंगना को नसीहत क्या दी,  कंगना ने आपा खो दिया और दोसांझ पर पलटवार करते हुए हदें पार दीं। दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया। कंगना ने दिलजीत के बुधवार को किए गए ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा था- ‘सुनो गिद्दों मेरी खामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह कला करूंगी- बब्बरशेरनी।’

अब समझा की भाषा : कृपया धैर्य रखें, सरकार सभी शंकाओं का समाधान करेगी।यह बिल आपकी जिंदगी को और बेहतर बनाकर कई तरीके से बदलने जा रहा है। मैं आपकी बेचैनी और अफवाहों से पड़े उन पर पड़े प्रभाव को समझ सकती हूं। मैं भी किसानों के शोषण और उनकी समस्याओं के प्रति काफी आवाज उठाती रही हूं और मैंने इस सेक्टर की समस्याएं समाप्त होने के लिए भी प्रार्थना की हैं, जो अब फाइनली इस क्रांतिकारी बिल के जरिए होने जा रही हैं।

पिछले साल मैंने कृषिवानिकी के प्रमोशन में ऐक्टिव तरीके से भाग लिया था और इसके लिए डोनेशन भी दिया था। इसलिए किसानों की पीड़ा को नजदीक से समझती हूं।’

कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में किसानों को सावधान भी किया है। उन्होंने अंतिम ट्वीट में लिखा है, ‘पूरे देश के किसानों से निवेदन हैं कि कोई कम्यूनिस्ट/खालिस्तानी, टुकड़े गैंग आपके आंदोलन को हाइजैक न करे।   अधिकारियों के साथ बातचीत में रिजल्ट आ रहे हैं। मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि देश में एक बार फिर शांति और विश्वास का माहौल बनेगा। जय हिंद।’

बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं बुजुर्ग महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे थे और कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान राजनीति कर रहे हैं। इसके बाद बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज ने कंगना रनौत के ट्वीट्स और रवैये की खुलकर आलोचना की थी। कंगना के तीखे बोल पर हिमांशी खुराना, दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह, जस्सी जैसे कई सिलेब्रिटीज ने आलोचना की थी।  एक दिन पहले ही कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर इस मुद्दे को लेकर काफी जुबानी जंग भी हो गई थी। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने तो अपने ट्वीट में कंगना रनौत से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कह दिया था।