किसान के हल से टकराया कलश, खेत में बिखरे चांदी के सिक्के और जेवर, मची लूट

अमरोहा. ऑनलाइन टीम : मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे-मोती….। जी हां,  अमरोहा जिले में यह पूर तरह सच साबित हुआ है। गंगदेव गांव में रहने वाले शौकत अली ने अपने खेत की जुताई के लिए एक ट्रैक्टर किराए पर लिया था। नाजिम नाम का ट्रैक्टर ड्राइवर खेत जोत रहा था। इसी दौरान अचानक हल किसी चीज में फंस गया। नाजिम ने झटका देकर हल निकाला तो वहां एक कलश नजर आया। कलश में चांदी के सिक्के और जेवर भरे हुए थे।

सब नहीं बिखर गए। नाजिम ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक आस-पास खेतों में काम कर रहे दर्जनों लोग सिक्के और जेवर लूटकर ले गए। वह लोगों को भगाता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। पलक झपते ही सब वहां से गायब हो गया।

सचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से कुछ लोगों के पास से चांदी के कुछ सिक्के और आभूषण बरामद किए। जांच जारी है। बरामद सिक्के और आभूषण जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए गए। सिक्कों को राज्य के खजाने में जमा किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार खेतों में मिले सिक्के 19 वीं सदी के बताए जा रहे हैं।

फिलहाल इसकी पुष्टि के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए चांदी के सिक्के और जेवर करीब 2 किलो के हैं। नाजिम ने बताया कि गांव में झगड़े की स्थिति पहुंच गई। लूट मचाने वाले जेवर वापस करने तैयार नहीं थे। अब वह अपनी किस्मत को कोस रहा है कि गड़ा धन मिला भी तो हाथ नहीं लगा।