कैलाश मानसरोवर: फंसे श्रद्धालुओं को निकालने की कोशिशें तेज़, एक की मौत

जम्मू : समाचार ऑनलाइन

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले 1500 से अधिक भारतीय खराब मौसम के कारण तिब्बत के पास नेपाल के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को निकालने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। जानकारी के अनुसार, सिमिकोट में फंसे 525 श्रद्धालुओं को बचाने के लिए दो कमर्शियल फ्लाइट वहां पहुंची हैं। वहीं हिलसा में फंसे सैकड़ों श्रद्धालुओं को बचाने के लिए भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां आंध्र प्रदेश के एक श्रद्धालु जी सुब्बाराव की मौत हो गई है। उनके शव को नेपालगंज लाया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए बताया कि फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए नेपाल सरकार से सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद लेने की गुजारिश की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस बचाव अभियान पर नज़र रखे हुए हैं।

[amazon_link asins=’B01N0WVC16′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ecde8c56-7ead-11e8-9811-112c3324120f’]

यहां कितने फंसे
हिलसा में बारिश और खराब मौसम की चपेट में आए 104 तीर्थयात्रियों को सिमीकोट से हिलसा लाया गया है। श्रद्धालुओं को बचाने के लिए नेपालगंज से सिमिकोट के लिए 7 फ्लाइट संचालित की जा रही हैं। भारतीय दूतावास के अनुसार, 525 तीर्थयात्री सिमिकोट, 550 तीर्थयात्री हिलसा और तिब्बत की तरफ करीब 500 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। भारतीय दूतावास लगातार नेपालगंज, सिमिकोट और हिलसा में हालात पर नजर बनाए हुए है। मंगलवार सुबह यहां मौसम काफी खराब हो गया और उड़ानों के संचालन में भी मुश्किल आ रही है।