कादर खान की हालत नाज़ुक, वेंटीलेटर पर रखा

मुंबई: समाचार ऑनलाइन – विख्यात अभिनेता और डायलॉग राइटर कादर खान की हालत नाज़ुक बनी हुई है। 81 वर्षीय कादर खान प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। डॉक्टरों ने उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। कादर खान कई सालों से कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। आखिरी बार उन्‍हें 2015 में आई फिल्म “दिमाग का दही” में देखा गया था।

कदर खान 300 फिल्मों में एक्‍ट‍िंग और 250 फिल्मों के लिए डायलॉग लिख चुके हैं। पिछले काफी समय से उनका इलाज कनाडा में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उन्‍हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसकी वजह से डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। इससे पहले 2017 में कादर खान की घुटने की सर्जरी हुई थी। काफी समय से लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट हो रही है।

प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी (पीएसपी) एक तरह का असामान्य मस्तिष्क विकार है जो शरीर की गति, चलने के दौरान बनने वाले संतुलन, बोलने, निगलने, देखने, मनोदशा और व्यवहार के साथ सोच को प्रभावित करता है और व्‍यक्‍ति को कमजोर कर देता है। इसकी वजह से दिमाग में नर्व सेल्स भी नष्‍ट होने लगती हैं।