नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष ने शुक्रवार को देश के पहले लोकपाल के तौर पर शपथ ली। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।”
न्यायमूर्ति घोष उस पैनल की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें न्यायमूर्ति बी. भोसले, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती, न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी और न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी शामिल होंगे। इसके अलावा पैनल में गैर-न्यायिक सदस्यों के रूप में दिनेश कुमार जैन, अर्चना रामसुंदरम,महेंद्र सिंह और इंद्रजीत प्रसाद गौतम होंगे।
Comments are closed.