जस्टिस बोबड़े भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे

 

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की जगह लेंगे ।

वह 18 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एस. ए. बोबड़े को देश का नया चीफ जस्टिस बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जानकारी के लिए बता दें कि 17 नवंबर को वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर होने जा रहे हैं।

नियम के मुताबिक CJI रंजन गोगोई ने जस्टिस एस.ए. बोबड़े को देश का अगला चीफ जस्टिस बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया था। जिसे अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पारित कर दिया है।

visit : punesamachar.com