बस बोले ‘स्मार्ट शोपिंग’ और पूरी हुई खरीदारी, वॉलमार्ट ने शुरू की नई सुविधा  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – अगर किसी को खरीदारी करनी हो तो बाजार जा कर घंटों लगाने के बाद शोपिंग पूरी होती है। या ऑनलाइन शोपिंग में भी घंटो हाथ में फोन लेकर स्क्रॉल करना पड़ता था लेकिन अब वॉलमार्ट ने गूगल के साथ मिलकर ऐसा वॉयस असिस्टेंट शॉपिंग प्रोग्राम शुरू किया है जिससे आप अब बिना मेहतन आप शोपिंग कर सकेंगे।

अब शोपिंग करने के लिए केवल बोलना होगा और आपकी शोपिंग पूरी होकर सामान आपके घर पहुंच जायेगा। वॉलमार्ट ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए वाॅयस ऑर्डर सुविधा देने की तैयारी कर रही है। जल्द ही रोजमर्रा के सामानों को गूगल असिस्टेंट से लैस डिवाइस की मदद से खरीदा जा सकेगा।

इसके लिए वॉलमार्ट ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इस प्रोग्राम को एंड्र्रॉयड और आईफोन यूजर दोनों ही इस्तेमाल कर सकेंगे। वॉलमार्ट इस सुविधा की शुरुआत अप्रैल में करेगी जो ग्राहकों को गूगल होम सर्विसेस के साथ मिलेगी।

इस प्रोग्राम से शॉपिंग करने पर आपको बस एक या दो बार सामग्री की डिटेल्स देनी होगी। जिसके सिस्टम इसे रिकॉर्ड कर लेगा। ताकि अगली बार आर्डर देने पर आपको बीएस प्रोडक्ट बताना पड़े, वैराइटी बताने की जरुरत नहीं होगी।

सर्विस की शुरुआत गूगल असिस्टेंट के साथ की जाएगी लेकिन कंपनी का कहना है जल्द ही दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी यह सुविधा मिल सकेगी।