Junnar News | बिजली का करंट लगने से पिता-बच्चे की मौके पर ही मौत, पालतू कुत्ते ने मुंह में पकड़कर खींचने लगा तार, फिर….

जुन्नार : पुणे समाचार ऑनलाइन (Punesamachar Online) –  Junnar News | पुणे जिले के जुन्नर तालुका में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जहां एक खेत की फसल पर छिड़काव करने गए एक पिता और पुत्र की टूटी बिजली लाइन  (electric shock)को छूने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त पालतू कुत्ता भी मौके पर मौजूद था। कुत्ते ने पिता-पुत्र को गिरते देख तुरंत बिजली के तार को अपने मुंह में पकड़ लिया और खींचने लगा। तार में बिजली रहने से कुत्ते (electric shock pet dog) की भी मौके पर मौत हो गयी। Junnar News | the owner and the child got an electric shock pet dog grabbed the wire and dead junner

मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले जुन्नार तालुका के बोरी खुर्द गांव (Bori Khurd Village) के पटाडेमाला में आंधी के दौरान बिजली का सीमेंट का खंभा खेत में गिर गया था। यादव भीमाजी पटाडे (उम्र 65) और उनके बेटे श्रीकांत यादव पटाडे (उम्र 35) की एक खेत में बिजली के झटके से मौत (Death) हो गई।

पिता-पुत्र दिनों खेत में फसल पर दवा छिड़कने गए थे। इसी दौरान टूटी बिजली लाइनों को छूने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पालतू कुत्ते का भी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब एमएसईडीसीएल ने गांव में बिजली के काम समय पर नहीं किए और गांव में 27 पोल गिरने की स्थिति में थे। लेकिन, एमएसईडीसीएल इस पर आंखें मूंद रखा था। घटना की सूचना मिलते ही नारायणगांव थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि मौके पर एमएसईडीसीएल का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था।

Web Title : Junnar News | the owner and the child got an electric shock pet dog grabbed the wire and dead junner

Maharashtra Flood | महाराष्ट्र के सांगली में बाढ़ का दिल दहला देने वाला मंजर ; सांगली के पोल्ट्री की 16 हज़ार मुर्गियों की मौत

Pune Crime | पुणे के उंड्री में कंपाउंडर की लोहे की रॉड से पिटाई ; इंजेक्शन सहित 13 हज़ार का माल लूट लिया

konkan railway recruitment 2021 | कोंकण रेलवे में सिविल इंजीनियर्स की पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन