Junnar | कई लड़कियों के साथ नाजायज संबंध; झूठे शिवभक्त अक्षय बोर्हाडे पर पत्नी ने लगाया आरोप

जुन्नर : Junnar | फेसबुक लाइव कर छत्रपती शिवाजी महाराज (chatrapati shivaji maharaj) का भक्त है ऐसा दिखावा कर राज्य व देश भर में लाखों शिवभक्तों की सहानुभूति प्राप्त करनेवाले शिवजन्मभूमी के अक्षय बोर्हाडे (Akshay Borhade) का फर्जी नकाब जुन्नर पुलिस (Junnar Police) ने हटा दिया है। नाम छत्रपती का और काम तालिबान (Taliban) की तरह की यह घटना सामने आई है।

बेसहारा, बेघर, गरीब और लावारिश लोगों को घर लाकर और सरकार की मदद के बिना उनकी सेवा करने वाले जुन्नर तालुका के शिरोली बुद्रुक में शिवऋण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अक्षय बोऱ्हाडे के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला जुन्नर पुलिस ने दर्ज किया है, उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अब इस मामले में उसकी पत्नी रूपाली बोर्हाडे भी सामने आई हैं और उन्होंने भी अक्षय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिससे अक्षय की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

अक्षय की पत्नी ने पति अक्षय बोर्हाडे, सास सविता मोहन बोर्हाडे और देवर अनिकेत मोहन बोर्हाडे पर लात घूसों से मारपीट कर परेशान करने और समय-समय पर रिवॉल्वर और गुंडों से धमकी देकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसी तरह उसकी पत्नी ने शिकायत की है कि उसने बिना कोई काम किए खुद के ऐश मौज के लिए शिवरून युवा प्रतिष्ठान के लिए आए धन का गबन कर विभिन्न लड़कियों के साथ अनैतिक संबंध स्थापित किए हैं।

इस बीच, अक्षय बोर्हाडे द्वारा जुन्नर के पूर्व नगरसेवक रुपएश शहा से कुछ दिन पहले सूचना के अधिकार में आवेदन कर फिरौती मांगते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में जुन्नर पुलिस ने कार्रवाई की। अक्षय को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी दी थी। हालांकि अब उसकी पत्नी भी सामने आई हैं और उन्होंने अक्षय के कई कुकर्मों का पर्दाफाश किया है। इसके चलते उसकी पुलिस कस्टडी बढ़ गई है।