जूनियर सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया की जर्सी पहनने तैयार

समाचार एजेंसी : समाचार ऑनलाइन

क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर और न जाने कितने नामों से पहचाने जानेवाले सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया की जर्सी पहनने के लिए तैयार है। भारतीय अंडर-19 टीम ने बुधवार दोपहर को श्रीलंका की धरती पर अपना कदम रखा, इस टीम में अर्जुन भी शामिल है। भारतीय टीम को 17 जुलाई से 10 अगस्‍त के बीच श्रीलंका में पांच वनडे और दो चार दिवसीय टेस्‍ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारतीय जूनियर टीम के पहुंचने की जानकारी दी गई।

विकेट कीपर बल्‍लेबाज अनुज रावत के नेतृत्‍व में भारतीय टीम श्रीलंका की जूनियर टीम के खिलाफ खेलेगी। इस टीम में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी खेलेंगे। वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल हैं। भारत की युवा टीम को 17 से 20 जुलाई के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेलना है। ईसके बाद 24 से 27 जुलाई के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच होगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज 30 जुलाई से शुरू होगी। भारत को 30 जुलाई के बाद 2, 5, 7 और 10 अगस्‍त को वनडे मैच खेलने हैं।

18 साल के अर्जुन ने हालिया धर्मशाला में हुए 28 खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शिविर में हिस्सा लिया था। उसमें परफॉर्मेंस के आधार पर उसे भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया। दिल्ली के विकेटकीपर अनुज रावत की कप्तानी वाली इस टीम में आल राउंडर अर्जुन की भूमिका अहम होगी। बैटिंग के साथ तेज बॉलर के रूप में अर्जुन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह मुंबई के अंडर 14 व 16 टीम में खेल चुका है। टीम इंडिया के सीनियर ट्रेनर रवि शास्त्री ने उसे क्रिकेट के गुर सिखाए हैं।

टीम :cricket

चार दिवसीय मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम : अनुज रावत (कप्तान/विकेटकीपर), अथर्व टाएडे, देवदत्त पाडिक्कल, आर्यन जुयाल (उप-कप्तान), यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल वाधेरा, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा और पवन शाह।match

वनडे मैचों के लिए भारत की अंडर-19 टीम : आर्यन जुयाल (कप्तान/विकेटकीपर), अनुज रावत (उप-कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, यश राठौड़, आयुष बदोनी, समीर चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, वाई.डी. मांगवानी, अजय देवगौड़ा, वाई जायसवाल, आकाश पांडे, मोहित जांगड़ा, पवन शाह।