जूनियर इंजीनियर के 13487 पदों पर भर्ती, इस महीने के अंत या जून में होगी प्रथम चरण की ऑन लाइन परीक्षा 

अजमेर : समाचार ऑनलाईन – रेलवे में जूनियर इंजीनियरों के 13 हज़ार 487 पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण की ऑनलाइन परीक्षा मई अंत या जून के प्रारंभ में हो सकती है. रेलवे भर्ती बोर्ड इस भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटा है । पहले चरण में 100 अंकों का पेपर होगा और प्रश्न पत्र हल करने लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। आरआरबी अजमेर समेत देश भर की सभी भर्ती बोर्ड में  इस परीक्षा का आयोजन एक साथ किया जाएगा। आरआरबी अजमेर के अधीन करीब 825 पदों पर भर्ती होगी। आरआरबी को ओर से परीक्षा केंद्र में फाइनल की प्रक्रिया जारी है । इसके बाद बोर्ड परीक्षा का निर्धारित कार्यकर्म जारी करेगी।
आरआरबी ने  विवरण जारी किया 
बोर्ड सूत्रों के मुताबिक पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में गणित, सामान्य बुद्धि और  तर्क शक्ति, सामान्य जागरूकता और सामान्य विज्ञानं खंड में प्रश्न आयंगे। आरआरबी ने इनका विवरण जारी किया है । गणित में 30 प्रश्न पूछे जायंगे और इनका पूर्णांक 30 होगा। सामान्य बुद्धि और तर्क शक्ति में 25 प्रश्न पूछे जायंगे और इनके कुल अंक 25 होंगे। सामान्य जागरूकता में 15 अंकों के 15 प्रश्न पूछे जायंगे। अंत में सामान्य विज्ञानं के 30 प्रश्न पूछे जायंगे और इनके कुल 30 अंक होंगे।
चार खंडों में में 100 अंक के प्रश्न होंगे 
चारों खंडों में कुल 100 प्रश्न होंगे और पूर्णांक 100 होगा। इनको हल करने  90 मिनट का समय मिलेगा। बोर्ड सूत्रों के अनुसार विभिन्न समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए पात्रता के लिए अंकों का न्यूनतम प्रतिशत तय किया गया है । इसके लिए अनारक्षित वर्ग 40 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 30 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 30 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 25 प्रतिशत होगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रथम चरण स्क्रीनिंग के लिए होता है । इस चरण में शॉर्ट लिस्टेड किया गए अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।