जो बाइडेन आज लेंगे शपथ…अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नए युग की होगी शुरूआत  

वॉशिंगटन. ऑनलाइन टीम : अमेरिकी चुनाव  में शानदार जीत दर्ज करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन आज राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे।  डेमोक्रैटिक पार्टी अमेरिका के प्रमुख दो राजनीतिक दलों में से एक हैं। यह दल आमतौर पर बड़ी सरकार, समाज को नियंत्रित करने में, समाज के भीतर और मुख्य रूप से निम्न वर्गों के लोगों को लाभ और सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार की बड़ी भूमिका के पक्ष में हैं।आधुनिक डेमोक्रेटिक पार्टी 1828 के आसपास स्थापित की गयी थी, पार्टी ने अमेरिका को 15 राष्ट्रपति दिये हैं। सबसे पहले 1829-1837 में सेवा वाले एंड्र्यू जैकसन थे।

डेमोक्रैटिक के जो बाइडेन का यह शपथ ग्रहण समारोह पहले के राष्ट्रपतियों के शपथ ग्रहण सामारोह से काफी अलग होगा। इसमें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सामाजिक दूरी का पालन होगा और कई कलाकार डिजिटल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। फिल्म ‘हैमिल्टन’ में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता क्रिस्टोफर जैक्सन अमेरिकी लोकतंत्र के इस उत्सव में डिजिटल माध्यम से प्रस्तुति दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। आयोजित समारोह में शामिल होने वालों की सूची में लेडी गागा शामिल हैं जो कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) के पश्चिमी हिस्से में बने मंच से अमेरिका का राष्ट्रगान गाएंगी और उनका साथ जेनिफर लोपेज और गार्थ ब्रुक्स देंगे।

इस बीच, संभावित खतरों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन जैसी स्थिति है और 25 हजार से अधिक सैनिक और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। अमेरिकी संसद परिसर की घेराबंदी की गई और प्रत्येक मार्ग पर जांच चौकी बनाई गई है। पूरे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि वे किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं। सुरक्षा तैयारियों के तहत सड़कों पर टैंक और कंक्रीट के अवरोधक लगाए गए हैं। राष्ट्रीय स्मारक को बंद कर दिया गया है।

पेंटागन के अधिकारियों ने बताया कि एफबीआई की जांच के बाद के नेशनल गार्ड के 12 कर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिनमें से दो ने बुधवार को होने वाले कार्यक्रम को लेकर उग्र बयान दिया था। हटाए गए सभी 12 कर्मियों के दक्षिणपंथी मिलिशिया समूह से संबंध थे या उन्होंने कट्टरपंथी विचार सोशल मीडिया पर साझा किए थे। नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख जनरल डेनियल होकेंसन ने पुष्टि की है कि सदस्यों को कार्य से हटाकर घर भेजा गया है।