जेएनयू देश की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी : मोदी सरकार में मंत्री ने दिल खोलकर की तारीफ 

नई दिल्ली, 16 जनवरी –केंद्रीय लोकसेवा आयोग (यूपीएससी ), भारतीय अर्थशास्त्र सेवा के परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित होने के बाद केंद्रीय ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेएनयू की जमकर प्रसंशा की है. भारतीय अर्थशास्त्र की परीक्षा के लिए योग्य माने गए 32 में से 18 विधार्थी जेएनयू के होने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा की शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में जेएनयू देश में हमेशा अव्वल रहा हैं.
यूपीएससी आईेईएस परीक्षा के लिए योग्य माने गए विधार्थियो की सूचि 10 जनवरी को प्रकाशित की गई. इनमे 32 विधार्थी  शामिल है जिनमे 18 विधार्थी जेएनयू के है. इस तरह एक बार फिर से साबित हो गया है कि जेएनयू के पढाई का स्तर दूसरे यूनिवर्सिटी के काफी अच्छा है.
5 जनवरी को जेएनयू में हिंसा की घटना घटी थी. यूनिवर्सिटी के विधार्थियो को पीटा गया था. इस लेकर अखिल विधार्थी परिषद् और दूसरे संगठन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है. इसकी वजह से एक बार फिर से जेएनयू देशभर में चर्चा के केंद्र में आ गया. भाजपा और अभाविप ने जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग के सक्रिय होने का आरोप लगाया है. जेएनयू के विधार्थियो दवारा जारी आंदोलन को लेकर कई सगठन निशाना साध रहे है. लेकिन परीक्षा के परिणाम ने एक बार फिर से जेएनयू को लेकर फैलाई जा रही बात गलत साबित हुई है.