Jio ने पेश किया लॉन्ग टर्म वैलिडिटी प्रीपेड प्लान, मिल रहा 1.5GB डाटा समेत बहुत कुछ

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जो ग्राहक लॉन्ग टर्म वैलिडिटी या वार्षिक  प्रीपेड प्लान लेना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. कंपनी द्वारा 2,121 रुपये में लंबी अवधि का प्लान पेश किया गया है. इसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है, जो कि अन्य मोबाईल कंपनी Airtel  (2,398 रुपये) और Vodafone (2,399 रुपये) के प्लान की तुलना में कम है.

जानें प्लान की खासियत-  

1) अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग सुविधा.

2) नॉन-जियो यूजर्स को कॉल करने के लिए फ्री 12,000 मिनट.

3)  1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 SMS प्रतिदिन.

4) यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 504 जीबी डाटा दिया जाएगा.

5) अगर 1.5 जीबी डाटा खत्म हो जाता है, तो इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी.

6) इस प्लान में JioTV और JioCinema ऐप का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा.