Jimmy Shergill | महाराष्ट्र : पुलिस ने राई का पर्वत बनाया; गिरफ़्तारी मामले में जिमी शेरगिल ने लगाया उल्टा आरोप

मुंबई : पुणे समाचार ऑनलाइन  (Punesamachar Online) – कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या के चेन को तोड़ने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए है। लेकिन इन प्रतिबंधों की उपेक्षा करते हुए फिल्म की शूटिंग करने की वजह से प्रसिद्ध अभिनेता जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसे लेकर काफी आलोचना की गई. आख़िरकार इस मामले में उन्होंने खुद स्पष्टीकरण दिया है। जिमी शेरगिल ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने राई का पर्वत बनाया है।

एक न्यूज़ पेपर से बातचीत में उन्होंने कुछ महीने पहले हुई गिरफ़्तारी पर बोला है। उन्होंने कहा कि हम सभी नियमो का पालन करते हुए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। देश में क्या चल रहा है इसका हमें अच्छी तरह से पता है। लेकिन हमें केवल अपनी जान की फिक्र करनी है। लेकिन पुलिस ने और बाद में मीडिया ने राई का पर्वत बना दिया। काफी गलत तरीके से अफवाह फैलाई गई।

अभिनेता जिमी शेरगिल पंजाब में यूअर ऑनर 2 इस वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे। एक स्कूल में इस वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी। नाईट कर्फ्यू लगे होने के बावजूद रात आठ बजे के बाद शूटिंग शुरू होने की वजह से पुलिस सेट पर आ पहुंची। इस दौरान सेट पर करीब सौ लोग मौजूद थे। इसलिए कोरोना नियमों का पालन नहीं करने की वजह से जिमी शेरगिल सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए प्रशासन ने सख्त प्रतिबंध लगाया है। रात आठ बजे के बाद भी शूटिंग जारी रहने की वजह से पुलिस ने यह कार्रवाई की थी.

Web Tital :- jimmy shergill on breaking lockdown protocol

join our facebook page

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)